deltin33 Publish time 3 day(s) ago

वाराणसी में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

/file/upload/2025/11/7356579678717433472.webp

ईंट भट्ठे पर काम करने वाला 35 वर्षीय एक श्रमिक पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।



जागरण संवाददाता (बड़ागांव) वाराणसी। थाना क्षेत्र के बाबतपुर कपसेठी मार्ग पर पतेर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ईंट भट्ठे पर काम करने वाला 35 वर्षीय एक श्रमिक पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही भट्ठा संचालक और आसपास के लोग उसे पास के नीजी चिकित्सालय में ले गये जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां हास्पिटल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं ग्राम प्रधान एवं भट्ठा संचालक संतोष सिंह ने अज्ञात वाहन एवं चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के लातेहार जनपद अंतर्गत थाना हेरतगंज क्षेत्र के ग्राम लावागढ़ निवासी पवन कुमार नामक मजदूर पतेर गांव में एक भट्ठे पर काम करता था। घटना के समय वह उपरोक्त राज्य मार्ग पर किसी दुकान से सामान लेने के लिए सड़क क्रास कर रहा था उसी समय कोई अज्ञात वाहन उसे धक्का मारते हुए निकल गई।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत