deltin33 Publish time 3 day(s) ago

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Phase 1 Voting: सारण के मांझी में सीपीएम प्रत्‍याशी पर हमला, गाड़ी भी तोड़ी

/uploads/allimg/2025/11/2111449246754316005.webp

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण।



जागरण टीम, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान मामूली घटनाओं को छोड़कर शांत‍िपूर्ण चल रहा है। सारण जिले के एक बूथ पर मांझी विधानसभा क्षेत्र के सीपीएम प्रत्‍याशी पर हमला किया गया है।

जैतपुर गांव के एक भवन में स्‍थ‍ित बूथ संख्‍या41 42 43 44 पर विधायक डा. सत्‍येंद्र यादव के साथ मारपीट की गई है। उनकी गाड़ी भी क्षत‍िग्रस्‍त कर दी गई।

सूचना मिलते ही डीएसपी समेत अन्‍य वरीय अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच गए। पुलिस कप्‍तान कुमार आशीष भी पहुंचे। इस मामले में दाउदपुर थाने में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही है

बक्‍सर में मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी अहि‍रौली, नदाव, मिश्रवलिया और महदह से हुई है।



इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages: [1]
View full version: Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Phase 1 Voting: सारण के मांझी में सीपीएम प्रत्‍याशी पर हमला, गाड़ी भी तोड़ी