Bihar election 2025 phase 1 voting: मुजफ्फरपुर में ईवीएम खराब होने से परेशान मतदानकर्मी बेहोश
/file/upload/2025/11/1915984299676027338.webpBihar vidhan sabha chunav 2025 News Updates: सरैया में ईवीएम खराब होने के बाद मूर्छित मतदानकर्मी। जागरण
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Bihar Vidhan Sabha Chunav Phase 1 Polls latest News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच पारू विधानसभा क्षेत्र के सरैया के बूथ संख्या 331 से ईवीएम खराब होने की सूचना है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इतना ही नहीं ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन लंबी होने लगी। इसका तनाव मतदानकर्मी शशि शेखर नहीं झेल सके और बेहोश हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईवीएम खराब होने के बाद उन्होंने अपने स्तर से इसे दुरुस्त करने की कोशिश की, किंतु असफल रहे। इसके बाद उनके हाथ कांपने लगे और मूर्छित होकर गिर गए।
/file/upload/2025/11/3065828183302204470.jpg
ईवीएम खराब होने की वजह से कतार में लगे मतदाता। जागरण
इसके बाद वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने वाहन से उन्हें अस्पताल भेजा। इसके साथ ही कंट्रोल को इसकी सूचना दे दी गई। उसके बाद वहां ईवीएम सेट को पूरी तरह ही बदल दिया गया।
इसके बाद सरैया के फकिराना में एक घंटा 10 मिनट की देरी से मतदान शुरू हो सका। हालांकि उसके बाद वहां से किसी तरह की शिकायत नहीं है।
Pages:
[1]