cy520520 Publish time 3 day(s) ago

पुलिस से बचने को दूसरी मंजिल से कूदा 50 हजार का इनामी, टूटा पैर, पकड़ने के लिए छलांग लगाने वाला हेड कांस्टेबल भी घायल

/file/upload/2025/11/3008762802877690021.webp

प्रयागराज पुलिस व एसओजी से बचने के लिए दूसरी मंजिल से कूदने वाला इनामी नुरैन। सौ. पुलिस मीडिया सेल



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुलिस और एसओजी ने घर को चारों तरफ से घेर लिया था। हत्यारोपित के बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए वह एक घर की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।   विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनामी नुरैन व हेड कांस्टेबल विनोद दुबे घायल

रिश्तेदार के मकान में छिपा 50 हजार रुपये का इनामी नुरैन अपने रिश्तेदार के घर छिपा बैठा था। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मकान को घेर लिया। पुलिस से बचने के लिए नुरैन घर की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया। इससे उसका पैर टूट गया। पीछा करते हुए हेड कांस्टेबल विनोद दुबे भी नीचे कूदा तो उसके पैर में भी चोट आई है। फिलहाल मरियाडीह निवासी नूरैन को गिरफ्तार करते हुए उसका इलाज कराया जा रहा है ।
धूमनगंज में संविदाकर्मी की हत्या हुई थी

दीवाली के दिन धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा में दिनदहाड़े रोडवेज के संविदा कर्मचारी रविंद्र उर्फ मुन्नू की ईंट पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। सनसनीखेज वारदात से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया था।
पुलिस की गोली से घायल हुआ था मुख्य आरोपित

पुलिस ने मारियाडीह निवासी सात युवकों को नामजद करते हुए चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मुख्य आरोपी अली जख्मी हो गया था। इसके बाद उसके साथी कामरान और चित्रकूट से एसटीएफ ने दो अभियुक्त को दबोचा।
हत्याकांड का वांछित था इनामी नुरैन

हत्याकांड के मुकदमे में 50 हजार का इनामी नुरैन भी वांछित चल रहा था। बताया गया है कि बुधवार देर रात धूमनगंज पुलिस और एसओजी की टीम को पता चला कि नूरैन बेली गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार आरिफ उर्फ कुल्लू के मकान में छिपा हुआ है।
पुलिस और एसओजी ने घर की घेराबंदी की

तब एसओजी प्रभारी सविन तोमर, इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश उपाध्याय ने टीम ने साथ घेरेबंदी कर ली। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मकान की दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया इससे एक पैर टूट गया दूसरे पैर में भी चोट आई है। आरोपित का पीछा करते हुए एसओजी का हेड कांस्टेबल विनोद दुबे ने भी मकान से छलांग लगा दी। इसकी वजह से उसके पैर में गंभीर में चोट आई है।
हेड कांस्टेबल का नाम कमंडेशन डिस्क को भेजा जाएगा

पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने कहा कि 50 हजार का इनामी अभियुक्त मकान की दूसरी मंजिल से कूदा, जिससे उसके पैर में चोट आई। पीछा करते हुए हेड कांस्टेबल ने भी छलांग लगा और उसे भी चोट लगी है। हेड कांस्टेबल का नाम कमंडेशन डिस्क के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Prayagraj Airport देश के खास हवाई अड्डों में होगा शामिल, सौर ऊर्जा से लैस हो रहा, पार्किंग में लगेंगे सोलर कारपोर्ट

यह भी पढ़ें- सहारनपुर से चली और लखनऊ तक ही रह गई प्रयागराज की वंदे भारत, संगम नगरी के लोगों को मिली मायूसी
Pages: [1]
View full version: पुलिस से बचने को दूसरी मंजिल से कूदा 50 हजार का इनामी, टूटा पैर, पकड़ने के लिए छलांग लगाने वाला हेड कांस्टेबल भी घायल