deltin33 Publish time 5 day(s) ago

Lakhisarai Election 2025 Voting: लखीसराय में मतदान आज, हंसी-खुशी लोकतंत्र का महापर्व मना रहे वोटर

/file/upload/2025/11/8491333525654672397.webp

Lakhisarai Chunav 2025 Voting: लखीसराय में आज मतदान हो रहा है। यहां 468 बूथों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं।



संवाद सहयोगी, लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत गुरुवार छह नवंबर को जिले के दोनों विस क्षेत्रों लखीसराय और सूर्यगढ़ा में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 904 मतदान केंद्र बनाया गया है। इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

चुनाव में 36 कंपनी अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बड़हिया और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया, सूर्यगढ़ा प्रखंड को अतिसंवेदनशील मानते हुए कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक खुद मतदान के दौरान नजर रखेंगे।

बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एडीएम नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार,एसडीपीओ शिवम कुमार के अलावा लखीसराय विस क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के आरओ राहुल कुमार की देखरेख में खेल भवन में लखीसराय विस क्षेत्र के 468 और आरलाल कालेज भवन में सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र कुल 436 बूथ के लिए मतदान दल और पुलिस कर्मी के बीच ईवीएम और वीवी पैट का वितरण किया गया।

डीटीओ मुकुल पंकज मणि की देखरेख में बूथवार मतदान दल और पुलिस कर्मियों को जीपीएस युक्त वाहन से बूथ के लिए रवाना किया गया। सभी मतदान दल और पुलिस कर्मी शाम तक बूथ पर पहुंच गए। गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे पहले माक पोल होगा। सात बजे मतदान शुरू होगा।

सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र के 56 माओवाद प्रभावित बूथों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा । शेष सामान्य 380 बूथ और लखीसराय विस क्षेत्र के 468 बूथ पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदान केंद्र से लाइव वेब कास्टिंग होगी। इसकी मदद से चुनाव आयोग बूथों की आनलाइन निगरानी करेगा।

जिला स्तर पर भी इसकी निगराी की जाएगी। मंत्रणा कक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के सभी 904 बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराने के लिए तैयारी की है उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है।
Pages: [1]
View full version: Lakhisarai Election 2025 Voting: लखीसराय में मतदान आज, हंसी-खुशी लोकतंत्र का महापर्व मना रहे वोटर