Chikheang Publish time 5 day(s) ago

Dhanbad News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान छह युवक दामोदर नदी की तेज धारा में बहे, एक का शव मिला, पांच की तलाश जारी

/file/upload/2025/11/5704661158045399941.webp

दामोदर नदी की तेज धारा में बहे युवकों की तलाश में तेलमच्चो घाट पर जुटे गोताखोर। (जागरण)



जागरण संवाददाता, महुदा (धनबाद)। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग पर स्थित तेलमच्चो पुल के नीचे बुधवार को दामोदर नदी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। नदी की तेज धारा में बहे छह युवकों में से एक का शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया, जिसकी पहचान भुली निवासी विजय कुमार यादव के रूप में की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि बुधवार शाम को मिला अज्ञात शव विजय यादव का ही था, जिसकी पहचान उसके चाचा ने की। गुरुवार को दिनभर गोताखोरों द्वारा की गई खोजबीन के बावजूद अन्य पांच युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

दो बाघमारा और तीन भुली के युवक अब भी लापता

बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली के पांच युवक स्नान करने नदी में उतरे थे। स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो युवक सुमित राय (17 वर्ष) पुत्र दिलीप राय और सनी चौहान (21 वर्ष) पुत्र रामाज्ञा चौहान अब भी लापता हैं।

इसी तरह भुली पंचवटी नगर के चार युवक भी स्नान करने आए थे। इनमें से विजय कुमार यादव का शव मिल चुका है, जबकि अनिश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव और रोहन कुमार यादव अब भी लापता हैं। उनके साथी प्रियांशु कुमार सिंह के पास सभी युवकों के कपड़े, मोबाइल और मोटरसाइकिल सुरक्षित रखे थे। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहन और मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध बालू खनन और लापरवाही पर सवाल

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि दामोदर नदी में अवैध बालू खनन लगातार जारी है, जिससे नदी की धारा गहरी और असंतुलित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक अवसरों पर भी प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोर दल और बैरिकेडिंग नहीं की जाती है। लोगों ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों व खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सांसद व अधिकारियों ने लिया जायजा

धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कु घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। सांसद ने कहा,“कार्तिक पूर्णिमा जैसे धार्मिक मौकों पर सुरक्षा की ऐसी लापरवाही राज्य सरकार की व्यवस्था की पोल खोलती है। उपायुक्त से बात हो चुकी है, एनडीआरएफ की टीम रांची से यहां आ रही है।
आज NDRF करेगी सघन तलाशी

महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया-गोताखोरों ने गुरुवार को काफी खोजबीन की, लेकिन कोई और युवक नहीं मिला। एक शव की पहचान भुली निवासी विजय कुमार यादव के रूप में हुई है। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम दामोदर नदी में सघन तलाशी अभियान चलाएगी।
Pages: [1]
View full version: Dhanbad News: कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के दौरान छह युवक दामोदर नदी की तेज धारा में बहे, एक का शव मिला, पांच की तलाश जारी