बांदा के कालिंजर दुर्ग में पत्थर गिरने से छह श्रद्धालु घायल, कार्तिक मेले के बीच मची अफरातफरी
/file/upload/2025/11/4584150806987802301.webpजागरण संवाददाता, बांदा। कालिंजर दुर्ग स्थित किले में बुधवार को शाम चट्टानों से पत्थर गिरने के कारण छह श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक श्रद्धालु को राजकीय मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पांच दिवसीय लगने वाले कार्तिक मेले में घूमने आए मेलार्थी किले के ऊपर बालखंडेश्वर पर गए थे। शाम पांच बजे के करीब यहां पर चट्टानों से एक बड़ा पत्थर नीचे आ गिरा। वहां मौजूद रहे श्रद्धालु इस पत्थर के चपेट में आ गए। पत्थर करीब तीस किलोग्राम का रहा । हादसे के दौरान पत्थर मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद स्थित थाना अजयगढ़ के गुठला गांव निवासी 23 वर्षीय भरत लाल पाल के दोनों पैरों को रौंदते हुए गहराई में चला गया।
हादसे के दौरान चपेट में आए 18 वर्षीय मनीष पाल, हनुमानपुरा थाना पहाड़ीखेरा जिला पन्ना निवासी 40 वर्षीय कृष्णा अहिरवार , एक वर्षीय अभिनव समेत छह लोग घायल हो गए। इनमें तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। घाायल सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालिंजर भेजा गया। इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए भरत लाल पाल को राजकीय मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। एसडीएम अमित शुक्ल ने बताया कि पत्थर गिरने से लोगों को चोटें आई हैं। एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज भेजा गया है।
Pages:
[1]