cy520520 Publish time 7 day(s) ago

इमरान प्रतापगढ़ी का ओवैसी पर हमला, योगी सरकार पर उठाए सवाल

/file/upload/2025/11/8723534698911394988.webp

इमरान प्रतापगढ़ी ने ओवैसी को बताया बरसाती मेंढक



जागरण संवाददाता, किशनगंज। राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने किशनगंज विधानसभा के पोठिया थाना कर्बला मैदान पर कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल होदा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी की योगी के बुलडोजर पर निशाना साधा।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कहा कि अपराध कोई करता है तथा खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है । योगी की सरकार को भारत के संविधान नियम कानून से कोई मतलब नहीं है। इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी परतंज कसते हुए14 तारीख को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।   
असदुद्दीन ओवैसी बरसाती मेंढक

पटना में रोड शो के दौरान पीएम ने उनके साथ रोड शो नहीं कर यह जगजाहिरकर दिया। इसके अलावा एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी इमरान प्रतापगढ़ी ने हमला बोलते हुए उन्हें बरसाती मेंढक करार दिया।

कहा कि चुनाव के समय वे हैदराबाद से सीमांचल पहुंचकर लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं।जनता उनके इस झांसे में नहीं आएगी।
Pages: [1]
View full version: इमरान प्रतापगढ़ी का ओवैसी पर हमला, योगी सरकार पर उठाए सवाल