Chikheang Publish time 7 day(s) ago

उत्तराखंड में बैन कफ सीरप की 60 शीशी संग युवक गिरफ्तार, 300 में खरीदकर पंजाब में 500 में करता था सेल

/file/upload/2025/11/1001856010756518390.webp

प्रतिबंधित कफ सीरप की 60 शीशी के साथ युवक गिरफ्तार। प्रतीकात्‍मक



जागरण संवाददाता, रुड़की। पुलिस ने एक युवक के पास से प्रतिबंधित कफ सीरप की 60 शीशी बरामद की हैं। आरोपित इस संबंध में कोई बिल या जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने गंगनहर पटरी के पास गश्त के दौरान एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा। तलाशी लेने पर युवक के पास से प्रतिबंधित कफ सीरप की 60 शीशी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित युवक की पहचान भूपेंद्र निवासी ग्राम बटूहा, थाना धूरी सदर जिला संगरुर, पंजाब हाल निवासी शक्ति कला मंदिर वाली गली बरना थाना सिटी-01 जिला बरनाला पंजाब के रूप में हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आरोपित ने बताया कि वह सीरप लेकर पंजाब जा रहा था। बताया कि बंदा रोड के एक मेडिकल स्टोर से उसने यह शीशी ली हैं। वह मेडिकल स्टोर से तीन सौ रुपये में यह खरीदता है और पंजाब में पांच सौ रुपये में बेचता है। लेकिन, वह इसका कोई बिल नहीं दिखा सका। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक की भी तलाश की जा रही है।
Pages: [1]
View full version: उत्तराखंड में बैन कफ सीरप की 60 शीशी संग युवक गिरफ्तार, 300 में खरीदकर पंजाब में 500 में करता था सेल