deltin33 Publish time 7 day(s) ago

Bihar Election Day: सभी बूथों पर तैनात रहेंगी दो-दो महिला वालंटियर, वोटर को मिलेंगी ये सुविधाएं

/uploads/allimg/2025/11/2557176278871797433.webp

बांका में वोटिंग के दिन की व्यवस्थाएं



जागरण संवाददाता, बांका। Bihar Election phase one: चुनाव आयोग पहली बार जिला के सभी 1855 मतदान केंद्रों पर दो-दो वालिंटियर तैनात कर रहा है। इस संबंध में सभी पांच विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने पत्र जारी कर वालिंटियर की तैनाती कर दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बूथ वालिंटियर मतदान के दिन सुबह से वहां मुस्तैद रहकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। अधिकांश वालिंटियर महिला हैं। इसमें शिक्षकों के अलावा आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को लगाया गया है। हर मतदान केंद्र के लिए दो-दो वालिंटियर की सूची मोबाइल के साथ जारी कर दी गई है।

इन्हें मतदान के दिन सुबह छह बजे से उपस्थित रहना है। दोनों वालिंटियर का काम भी बांट दिया गया है। पहली वालिंटियर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान करेगा। इसके अलावा मतदाताओं की कतार लगाएंगे। दिव्यांग मतदाता को रिसिव कर उसे मतदान में सहयोग करेंगे। जबकि दूसरा वालिंटियर केंद्र के बाहर मतदाता का मोबाइल जमा रखेगा।

इस बार कोई मतदाता मोबाइल लेकर मतदान केंद्र के अंदर नहीं जा सकेंगे। उनका मोबाइल केंद्र के बाहर ही जमा रख लिया जाएगा। इसका काम वालिंटियर दो के पास रहेगा। वे मतदाता का माेबाइल फोन रखने पर उन्हें इसकी पर्ची भी देंगे। इसके लिए बीएलओ उन्हें टोकन बनाकर उपलब्ध कराएंगे।

इसके अलावा वह लाइव वेबकास्टिंग का कैमरा भी नियंत्रित करेंगी। इसमें आशा वर्कर, सेविका और महिला शिक्षिका को शामिल किया गया है। इस दो के अलावा हर बूथ पर बीएलओ पूर्व की तरह ही तैनात रहेंगे। यानी पहली बार मतदान केंद्र पर तीन-तीन अतिरिक्त कर्मी मतदान में सहयोग के लिए तैनात रहेंगे।

सभी निर्वाची पदाधिकारी ने अपने-अपने बूथ के लिए वालिंटियर की सूची जारी कर दी है। वालिंटियर रसोइया के माध्यम से बूथ पर भोजन आदि की व्यवस्था भी संभालेंगे।



    विधानसभा क्षेत्र बूथों की संख्या वॉलिंटियरों की संख्या


   अमरपुर
   383
   766


   धोरैया
   401
   802


   बांका
   334
   668


   कटोरिया
   331
   662


   बेलहर
   406
   812


   कुल
   1855
   3710


Pages: [1]
View full version: Bihar Election Day: सभी बूथों पर तैनात रहेंगी दो-दो महिला वालंटियर, वोटर को मिलेंगी ये सुविधाएं