LHC0088 Publish time 7 day(s) ago

हाथरस: फर्नेस फैक्ट्रियों पर जीएसटी टीमों का छापा, कर चोरी की आशंका

/file/upload/2025/11/5411900255878013762.webp

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।



हिमांशु गुप्ता, जागरण हाथरस। हसायन और सासनी की फर्नेस फैक्ट्रियों पर लखनऊ की वाणिज्यिक खुफिया और सांख्यिकी महानिदेशालय की टीम की छापेमारी जारी है। टीमें हसायन के रति के नगला स्थित श्री महाकाल कान्कास्ट प्राइवेट लिमिटेड, सासनी में इगलास रोड स्थित फर्म सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर मंगलवार दोपहर से जमी हुई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह फर्में अलीगढ़ के कारोबारी चंद्रशेखर गोयल और उनके पार्टनर अजय वार्ष्णेय की है। अधिकारी रिकार्ड खंगाल रहे हैं। फैक्ट्री में आवागमन रोक दिया गया है। कई कर्मियों के फोन भी जब्त कर लिए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ फर्जी बिल भी मिले हैं जिनसे करोड़ों के कर चोरी की आशंका है। अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना ली है।
Pages: [1]
View full version: हाथरस: फर्नेस फैक्ट्रियों पर जीएसटी टीमों का छापा, कर चोरी की आशंका