deltin33 Publish time 7 day(s) ago

Jalandhar Accident: शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

/file/upload/2025/11/2580846128669454045.webp

महितपुर-संगोवाल रोड पर रविवार को हुआ हादसा।



जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर जिले के महितपुर-संगोवाल रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने अपनी तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मंदीप सिंह निवासी महितपुर के रूप में हुई है, जो पेशे से हलवाई था। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मंदीप सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर किसी काम से जा रहा था। जब वह पेपर मिल के पास ड्रेन के नजदीक पहुंचा, तभी पुलिसकर्मी सुखदीप सिंह ने शराब के नशे में टक्कर मार दी।

हादसे में मंदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही महितपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया। वहीं, मृतक के स्वजन और लोग थाना महितपुर के बाहर इकट्ठे हो गए और आरोपित पुलिसकर्मी का मेडिकल टेस्ट करवाने की मांग करने लगे।

लोगों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से किसी निर्दोष की जान न जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: Jalandhar Accident: शराब के नशे में पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत