LHC0088 Publish time 7 day(s) ago

Bihar Election 2025 : पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका, विधायक ललन पासवान राजद में शामिल

/uploads/allimg/2025/11/1987078428442058463.webp

विधायक ललन पासवान राजद में शामिल



राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी आपाधापी और पहले चरण के मतदान के ठीक पहले भाजपा को जोरदार झटका लगा है। बुधवार को भाजपा के पीरपैंती के वर्तमान विधायक ललन पासवान ने भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ललन पासवान ने आशीर्वाद भी लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ललन पासवान को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न गमछा देकर इनका पार्टी में स्वागत किया।

ललन पासवान के पार्टी में शामिल होने से राजद और सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिलेगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि भाजपा दलित समाज को उपेक्षा के निगाह से देखती है और दलितों, शोषितों, वंचितों के प्रति भाजपा की क्या सोच है, यह स्पष्ट रूप से दिखता है।

सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही इन वर्गों को साथ रखा जाता है। लेकिन जब भी इन वर्गों को हक और न्याय की देने की बात आती है, तो उपेक्षा के भाव से इन्हें अलग कर दिया जाता है।

ललन जी की सोच हमेशा लालू जी के सामाजिक न्याय के प्रति रही है।
Pages: [1]
View full version: Bihar Election 2025 : पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका, विधायक ललन पासवान राजद में शामिल