deltin33 Publish time 7 day(s) ago

पीडीडीयू जंक्शन से 16 लाख रुपये की बरामदगी, हिरासत में आरोपी

/file/upload/2025/11/3004571758558062931.webp

पकड़ा गया तस्कर नकदी को बिहार के आरा जिले में किसी को देने ले जा रहा था।



जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंगलवार की देर रात 16 लाख की नकदी के साथ एक तस्कर हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान तस्कर को फुट ओवरब्रिज पर पकड़ लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पकड़ा गया तस्कर नकदी को बिहार के आरा जिले में किसी को देने ले जा रहा था। तस्कर के पास जो रुपये बरामद हुए हैं वह वाराणसी के किसी सराफा कारोबारी के हैं। संभावना जताई जा रही है कि बिहार चुनाव में रुपयों की खेप खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। फिलहाल तस्कर को रुपयों के साथ वाराणसी आयकर विभाग को दे दिया गया है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग करेगी।
Pages: [1]
View full version: पीडीडीयू जंक्शन से 16 लाख रुपये की बरामदगी, हिरासत में आरोपी