LHC0088 Publish time 3 day(s) ago

Bihar News: JDU नेता के बड़े भाई, पत्नी और बेटी की घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

/file/upload/2025/11/4138151110499943830.webp

जदयू नेता के परिवार में तीन लाशें



डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के पूर्णिया जिले में एक जदयू नेता के बड़े भाई, उनकी पत्नी और बेटी अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव मंगलवार रात केहाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी स्थित उनके घर से बरामद किए गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पूर्णिया सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ज्योति शंकर ने बताया कि मृतकों की पहचान नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी माला देवी और बेटी तनु प्रिया के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतकों में से एक स्थानीय जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई थे।

एसडीपीओ ने कहा, “घर में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।“

उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, “स्थानीय लोगों का दावा है कि नवीन कुशवाहा इलाके में बहुत लोकप्रिय थे और उन्होंने पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़े थे।“

समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ
Pages: [1]
View full version: Bihar News: JDU नेता के बड़े भाई, पत्नी और बेटी की घर में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस