NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन, 9 नवंबर है लास्ट डेट
/file/upload/2025/11/8974049122042409766.webpNEET UG Counselling 2025: नीट यूजी स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 के लिए पहले तीन राउंड संपन्न होने के बाद 4 नवंबर से स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गए हैं। जो छात्र अभी तक एडमिशन प्राप्त नहीं कर सके हैं वे इस चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्ट्रे राउंड के लिए पंजीकरण 9 नवंबर दोपहर 12 बजे तक किये जा सकते हैं। च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग 5 से 9 नवंबर 2025 तक किया जा सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि
05 नवंबर 2025
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
09 नवंबर 2025 (दोपहर 12 बजे से)
च्वाइस फिलिंग की डेट
05 नवंबर से 9 2025 (रात्रि 11:55 PM तक)
च्वाइस लॉकिंग की तिथि
9 नवंबर 2025 (4 बजे से रात्रि 11:55 PM तक)
स्ट्रे राउंड के लिए सीट प्रॉसेसिंग
10 से 11 नवंबर 2025
स्ट्रे राउंड रिजल्ट जारी होने की तिथि
12 नवंबर 2025
स्ट्रे राउंड रिपोर्टिंग की तिथि
13 से 20 नवंबर 2025
स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
[*]नीट यूजी स्ट्रे राउंड काउंसलिंग 2025 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
[*]इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
[*]अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करके अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
[*]अकाउंट लॉगिन करने के बाद निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
[*]फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
NEET UG STRAY ROUND Counselling 2025 Registration Link
/file/upload/2025/11/2421991659581780828.jpg
एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट
रजिस्ट्रेशन करने वाले जिन छात्रों को एमसीसी की ओर से सीट आवंटित की जाएगी उनको निर्धारित संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रिपोर्टिंग के समय संस्थान की ओर से आवश्यक दस्तावेंजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज नीट स्कोरकार्ड, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि हैं।
यह भी पढ़ें- Career in Tourism: पर्यटन क्षेत्र में दें करियर को नया आयाम
Pages:
[1]