लद्दाख में अशांति की साजिश रच रहा विपक्ष : तर ...
विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लद्दाख को अशांत करने की रच रहा साजिश : तरुण चुघ
[*]मोदी सरकार के विकास कार्यों की सराहना, राहुल गांधी पर चुघ का हमला
[*]देश विकास चाहता है, साजिश नहीं: तरुण चुघ का विपक्ष पर तीखा वार
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने लद्दाख में अशांति फैलाने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए शांतिप्रिय लद्दाख को अशांत करने की साजिश रच रहे हैं।
तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आंदोलनों को भड़काने और उकसाने की कोशिश एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसका पर्दाफाश हो चुका है।
उन्होंने दावा किया कि इस साजिश के तहत लोगों को इतना उकसाया गया कि उन्होंने अपने ही घरों को जलाना शुरू कर दिया, जिससे लद्दाख को अस्थिरता की आग में झोंक दिया गया।
तरुण चुघ ने कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी अपनी सियासी चमक के लिए लद्दाख जैसे शांत क्षेत्र को अशांति की आग में धकेल रहे हैं। यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत आंदोलनों को भड़काया जा रहा है। इसका खामियाजा लद्दाख की जनता को भुगतना पड़ रहा है।"
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश हो रहा है और जनता इसका जवाब देगी।
दूसरी ओर, तरुण चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में हुए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार को लालू-राबड़ी के 'जंगलराज' के लिए जाना जाता था, लेकिन आज मोदी सरकार के नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भर और विकसित भारत का प्रतीक बन रहा है।
उन्होंने कहा, "महिलाओं को पंचायत से लेकर लोकसभा तक सशक्त किया गया है। यह बिहार में रोजगार, शिक्षा, विकास और महिला सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर है।"
तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और उन्हें 'भ्रष्ट युवराज' करार दिया।
उन्होंने कहा कि भारत का युवा वर्ग कांग्रेस और इंडी गठबंधन के झूठे वादों से तंग आ चुका है। कर्नाटक, हिमाचल, तमिलनाडु जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में वादाखिलाफी के खिलाफ युवाओं में आक्रोश है। राहुल गांधी का 'खटाखट मॉडल' पूरी तरह विफल साबित हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि जनता अब प्रधानमंत्री मोदी जैसी सरकार चाहती है, जो विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हो। चुघ ने कहा कि देश का युवा भारत को मजबूत करने और पीएम मोदी के 'विकसित भारत संकल्प' को साकार करने में जी-जान से जुटा है। देश की जनता अब ऐसी साजिशों को बर्दाश्त नहीं करेगी और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगी।
https://www.deshbandhu.co.in/images/authorplaceholder.jpg
Deshbandhu
Tarun ChughBJP leaderpoliticsLeh LadakhprotestRahul Gandhiopposition leader
Next Story
Pages:
[1]