Chikheang Publish time Yesterday 20:37

IAS अधिकारी शीशराम वर्मा ने छात्राओं के संग अपने अनुभव साझे किए, बच्चों को सिखाया पॉजिटिव रहना

/file/upload/2025/11/6729859436532636397.webp



संवाद सहयोगी, बहल।कस्बे के राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारीयों व आवश्यक जानकारियों के टिप्स दे आईएएस अधिकारी शीशराम वर्मा ने अपने अनुभव सांझे किए और छात्राओं को यूपीएससी के कंपीटिशन में शामिल होने को उत्साह भरा। आइएएस अधिकारी ने छात्राओं से कहा कि सपने उच्चे ही देखे और साकार करने को पूरी मेहनत करने व सकारात्मक दृष्टि साकारात्मक नतीजे देती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कालेज की छात्राओं ने एकाग्रता के साथ सुना और यूपीएससी परीक्षा से संबंधित सवाल जवाब किए। अधिकारी शीशराम वर्मा छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा तैयारी के संबंध में महत्व पूर्ण टिप्स साझा करते हुए बताया कि कठिन परिश्रम, अनुशासन, सकारात्मक सोच एवं निरंतर अध्ययन ही सफलता की कुंजी हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण यादव ने भी अपने विचार रखे और आईएएस शीशराम वर्मा के जीवन संघर्ष की प्रेरणादायी यात्रा के बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में स्टाफ सदस्यों ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और स्मृति-चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर कालेज का स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Pages: [1]
View full version: IAS अधिकारी शीशराम वर्मा ने छात्राओं के संग अपने अनुभव साझे किए, बच्चों को सिखाया पॉजिटिव रहना