deltin33 Publish time 2025-11-4 16:07:55

ककोड़ा मेला: बदायूं में यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन, 6 तक बदला रहेगा ट्रैफिक

/file/upload/2025/11/6684317347828246721.webp

प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।



जागरण संवाददाता, बदायूं। मेला ककोड़ा में जाम की समस्या न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रयासरत हैं। लेकिन मेला के शुभारंभ और स्नान के दिन भीड़ अधिक आने के चलते जाम लगना स्वाभाविक है। इसके चलते ककोड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जो कि चार नवंबर की शाम से छह नवंबर की रात आठ बजे तक लागू रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


इन रास्तों से निकलेंगे वाहन



एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि रूट डायवर्जन में बदायूं की ओर से कादरचौक होकर गंजडुंडवारा, अलीगंज, मैनपुरी की ओर जाने वाले हल्के व भारी वाहन बदायूं से उझानी, कासगंज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। इसी तरह से मैनपुरी, गंजडुंडवारा की ओर से बदायूं की ओर आने वाले हल्के व भारी वाहन गंजडुंडवारा से सहावर, कासगंज, उझानी होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। हालांकि इसमें मेला में आने जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। मेला में आने वाली बसें, ट्रैक्टर दोनों ओर से आ जा सकेंगे।
Pages: [1]
View full version: ककोड़ा मेला: बदायूं में यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन, 6 तक बदला रहेगा ट्रैफिक