cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

नोएडा में बिना दस्तावेजों के जमीन पर कब्जा, बिल्डर का काला खेल उजागर

/file/upload/2025/11/5592085972456233213.webp

दिल्ली के एक बिल्डर ने एक व्यक्ति पर बिना दस्तावेज़ या पूरी रकम चुकाए ज़मीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।



जागरण संवाददाता, नोएडा। दिल्ली के एक बिल्डर ने एक व्यक्ति पर बिना किसी दस्तावेज़ या पूरी राशि चुकाए उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है। पैसे मांगने पर, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे निठारी गाँव बुलाया और दस्तावेज़ों पर जबरन हस्ताक्षर करने की कोशिश की। अदालत के आदेश पर, पीड़ित ने सेक्टर 20 थाने में आरोपी समेत पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गणेश नगर, दिल्ली निवासी कमल दत्ता डीपीएल फ़र्म्स एंड बिल्डर्स नामक एक फर्म के मालिक हैं। इस फर्म के पास पटपड़गंज, दिल्ली और नगला नंगली, नोएडा में काफ़ी ज़मीन है। राजेंद्र नगर, दिल्ली निवासी पवन चावला ने इस ज़मीन के लगभग 3,700 वर्ग गज हिस्से को खरीदने के लिए पहले ही बातचीत कर ली है।

इस प्रस्ताव को फर्म के निदेशक मंडल ने 2022 में पारित भी कर दिया था। आरोप है कि पवन ने शुरुआत में अग्रिम भुगतान कर दिया था। व्यावसायिक मजबूरियों का हवाला देते हुए, उन्होंने मई 2022 में ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया। हालाँकि, पवन ने अभी तक दस्तावेज़ नहीं बनवाया है और न ही शेष राशि का भुगतान किया है।

वह भुगतान के किसी भी अनुरोध को टाल रहे हैं। पवन ने उसे 3 अगस्त, 2025 को बातचीत के लिए निठारी गाँव बुलाया था। पवन ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उससे जबरन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करवाने की कोशिश की। मना करने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीसीपी) सुमित शुक्ला ने बताया कि अदालत के आदेश पर पवन समेत पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Pages: [1]
View full version: नोएडा में बिना दस्तावेजों के जमीन पर कब्जा, बिल्डर का काला खेल उजागर