deltin33 Publish time 11 hour(s) ago

बीएस-चार श्रेणी से कम वाले 500 से ज्यादा वाहनों को दिल्ली में नहीं मिली एंट्री, बॉर्डर पर पुलिस की टीमें तैनात

/file/upload/2025/11/6204723320445447313.webp

बीएस 4 से नीचे के करीब 500 मालवाहक वाहनों को दिल्ली में नहीं मिली एंट्री।



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दूसरे राज्यों में पंजीकृत बीएस-तीन और इससे नीचे की श्रेणी के मालवाहक वाहनों पर कार्रवाई के मामले में परिवहन विभाग ने साफ किया है कि उसकी तरफ से पूरी सख्ती बरती जा रही है और अभी तक 500 ऐसे वाहनों को दिल्ली की सीमा से वापस किया गया है। ऐसे वाहनों पर एक नवंबर से रोक दिया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

परिवहन विभाग द्वारा शेयर किए गए डेटा के अनुसार, पहले दिन 266 गाड़ियों को वापस भेजा गया, उसके बाद रविवार को 179 और सोमवार को 68 गाड़ियों को वापस भेजा गया। दिल्ली की सीमाओं पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं।
Pages: [1]
View full version: बीएस-चार श्रेणी से कम वाले 500 से ज्यादा वाहनों को दिल्ली में नहीं मिली एंट्री, बॉर्डर पर पुलिस की टीमें तैनात