Chikheang Publish time 11 hour(s) ago

ब्लॉकचेन तकनीक से हेल्थ सेक्टर के मरीजों का डाटा रहेगा सेफ, दुनियाभर में इसी पर हो रहा काम

/file/upload/2025/11/4282523599222616637.webp



जागरण संवाददाता, कानपुर। हेल्थ केयर क्षेत्र में मरीजों के डाटा और उपचार विधियों की जानकारी को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। पूरी दुनिया की नजर इस तरह के डाटा पर लगी है। डाटा सुरक्षा में ब्लाक चेन तकनीकी ही कारगर है। पीएसआइटी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग में एआइसीटीई-अटल अकादमी ब्लाक चेन प्रयोग तकनीकी पर सोमवार से शुरू छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने ये बातें कहीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न तकनीकी संस्थानों से लगभग 50 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। ब्लाक चेन तकनीकी और इसके भिन्न प्रयोग पर केंद्रित संकाय विकास कार्यक्रम आठ नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन एचबीटीयू के कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन प्रो. रघुराज सिंह ने किया।

उन्होंने ब्लाक चेन तकनीक की कार्यप्रणाली, उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक डा. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न सत्रों में ब्लाकचेन की संरचना, स्मार्ट कान्ट्रैक्ट्स, वित्तीय लेनदेन, डेटा सुरक्षा, हेल्थकेयर, सप्लाई चेन मैनेजमेंट और शिक्षा में इसके अनुप्रयोगों पर भी चर्चा की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: ब्लॉकचेन तकनीक से हेल्थ सेक्टर के मरीजों का डाटा रहेगा सेफ, दुनियाभर में इसी पर हो रहा काम