LHC0088 Publish time 2025-11-3 22:37:19

UP में किसान की बेटी की अनोखी शादी, दुल्हन विदा करने के लिए हेलिकॉप्टर से आया राजकुमार

/file/upload/2025/11/1533801851487764497.webp

दुल्हन को विदा करने के लिए हेलिकॉप्टर से आया दूल्हा।



संवाद सहयोगी, दनकौर। दनकौर क्षेत्र के रामपुर खादर गांव में किसान की बेटी को महज 25 किमी दूर से हेलिकाप्टर में दूल्हा लेने पहुंचा। बारात और हेलिकाप्टर को देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। हेलिकॉप्टर की सुरक्षा में दनकौर पुलिसकर्मी मौके पर मुस्तैद रहे। इकलौते बेटे की शादी धूमधाम से करने के लिए पिता ने लाखों रुपये खर्च कर हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रामपुर गांव के रहने वाले अजय शर्मा की बेटी अंजली शर्मा की शादी बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले राजकुमार शर्मा के बेटे अर्जुन शर्मा से हुई। रविवार की रात अर्जुन की बारात रामपुर गांव में पहुंची और उसके बाद सोमवार सुबह हेलिकाप्टर से दुल्हन की विदाई हुई।

राजकुमार शर्मा एक कारोबारी है। वह मूल रूप से कमालपुर गांव के रहने वाले हैं लेकिन दिल्ली में रहते हैं। उनके इकलौता बेटा अर्जुन शर्मा की शादी रामपुर गांव के अजय शर्मा की बेटी अंजली से तय हुई थी।

अर्जुन की अपने पिता से सिर्फ यही इच्छा थी कि वह अपनी दुल्हन को हेलिकाप्टर से लाना चाहता है। इसके लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर दिये। रामपुर और कमालपुर गांव दोनों जगह पर ही हेलिकाप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
Pages: [1]
View full version: UP में किसान की बेटी की अनोखी शादी, दुल्हन विदा करने के लिए हेलिकॉप्टर से आया राजकुमार