सोने में तेजी-मंदी का इतिहास: 50 सालों में कब कितनी चढ़ी और गिरी कीमतें, क्या फिर 1980 और 2008 जैसा हाल होगा
/file/upload/2025/11/2895171237432011674.webp50 साल में सोने की कीमतों में 3 बार सबसे बड़ी रैली देखने को मिली है।
Gold Price History: सोने की कीमतों (Gold Prices) में कोरोना काल के बाद से लगातार तेजी देखी जा रही है और 5 वर्ष से तो गोल्ड हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा है। हालांकि, पिछले महीने 17 अक्टूबर को सोना सर्राफा बाजार में 130874 रुपये के स्तर तक जाकर, ऑल टाइम हाई लगा चुका है। लेकिन, दीवाली से बाद से सोने में गिरावट देखने को मिली है और 28 अक्टूबर को 119164 रुपये का लेवल दिखा चुका है। ज्यादातर लोगों के मन में सवाल है कि 5 साल की तेजी के बाद आखिर सोने में बड़ी गिरावट कब आएगी, क्या सोना फिर से एक लाख रुपये के स्तर से नीचे जाएगा? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई एक्सपर्ट्स गोल्ड में गिरावट की आशंका जता चुके हैं, लेकिन हम आपको सोने में तेजी और मंदी का इतिहास बताते हैं कि, आखिर कब-कब गोल्ड में बड़ी तेजी आई और कब-कब इसमें गिरावट देखने को मिली।
बड़ी तेजी के बाद गिरावट दिखा चुका है गोल्ड
पिछले 50 सालों में सोना 3 बड़े मौकों पर जबरदस्त तेजी दिखा चुका है। गोल्ड में आई इस तेजी के कारण हर काल में अलग-अलग रहे। लेकिन, कॉमन वजह रही जियो पॉलिटिकल टेंशन, वीक डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों की अस्थिरता रही।
गोल्ड में तेजी एक बड़ा दौर सन 1970 से 80 तक देखने को मिला। इस अवधि में सोने ने निवेशकों को 1875 फीसदी रिटर्न दिया।
/file/upload/2025/11/4999474271218167216.jfif
चार्ट इमेज क्रेडिट- केडिया एडवाइजरी
10 साल में बड़ी तेजी दिखाने के बाद सोने के भाव में साल 1980 से ही गिरावट देखने को मिली और 1985 तक इस कीमती धातु का भाव करीब 68 फीसदी टूट गया।
15 साल तक दायरे में रहा सोना
साल 1985 से लेकर 2000 तक सोने के भाव स्थिर रहे और इसके बाद फिर से गोल्ड में तेजी का एक नया दौर देखने को मिला। साल 2001 से 2011 तक सोने ने लगातार तेजी दिखाते हुए 10 सालों में 593 फीसदी रिटर्न दिया।
हालांकि, इसके बाद सोने में फिर से अगले 2-3 साल में 45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। 2018के बाद से गोल्ड लगातार ने लगातार तेजी दिखाते हुए 300 फीसदी रिटर्न डिलीवर कर दिया है। इस दौरान सिर्फ साल 2021 में ही सोना 22 फीसदी करेक्ट हुआ।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सोने की तेजी और मंदी पर अपनी राय रखते हुए केडिया एडवाइजरी फर्म के फाउंडर अजय केडिया ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से गोल्ड में हर बार औसतन 9 साल तक तेजी का लंबा दौर देखने को मिला और फिर अगले 2-3 साल तक इसमें गिरावट हावी रही।
ये भी पढ़ें- Pan Aadhaar Link: आपका पैन कार्ड न हो जाए बंद, इससे पहले करा लें ये काम; देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
उन्होंने कहा कि अगर यह ऐतिहासिक पैटर्न फिर से दोहराया जाए तो आने वाले समय में गोल्ड में गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है। अजय केडिया ने कहा कि गोल्ड की तेजी के कारक रहे कुछ अहम फैक्टर (रूस-यूक्रेन युद्ध और ट्रेड डील समेत अन्य कारण) अब मैच्योर हो रहे हैं।
Pages:
[1]