deltin33 Publish time The day before yesterday 22:07

सहारनपुर के मांडव गंगा घाट पर इस बार भी नहीं लगेगा कार्तिक मेला, स्नान पर लगाई गई रोक

/file/upload/2025/11/3165786004040195647.webp



संवाद सूत्र, ऊंचागांव। क्षेत्र के मांडव गंगा घाट पर गंगा में गहरा जल होने के कारण इस बार भी कार्तिक मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर रोक लगाने के साथ-साथ घाट को जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

माली की मढैया में गंगा पर पक्के पुल के निर्माण के चलते गंगा की धारा को बिरामपुर की तरफ मोड़ दिया गया था। इसके कारण गंगा की दो धारा एक धारा में तब्दील हो गई थी और दोनों धाराओं के एक जगह मिल जाने जल स्तर बढ़ गया था।

इसके चलते बीते वर्ष भी कार्तिक स्नान पर गंगा के गहरे जल स्तर और मगरमच्छ देखे जाने को लेकर रोक लगा दी गई थी, लेकिन इस बार भी जल स्तर गहरा होने के कारण पुलिस ने श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर प्रतिबंध करने के साथ-साथ घाट पर बैनर भी लगा दिए हैं और लोगों को स्नान ने करने की अपील की है।

थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि घाट पर बैनर लगाने के साथ-साथ घाट को जाने वाले रास्तों को भी बैरियर लगाकर रोका जाएगा। जिससे श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाट पर नहीं जा सके। सीओ स्याना प्रखर पांडे ने बताया कि मांडू गंगा घाट पर गहरा जलस्तर होने के कारण गंगा स्नान और मेले पर रोक लगाई गई है।
Pages: [1]
View full version: सहारनपुर के मांडव गंगा घाट पर इस बार भी नहीं लगेगा कार्तिक मेला, स्नान पर लगाई गई रोक